सड़क में बर्फ जमने से सैलानियों के लिए बंद रही अटल टनल

punjabkesari.in Monday, Dec 27, 2021 - 09:37 PM (IST)

मनाली: सड़क में बर्फ  जमने से सोमवार को अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए बंद रही। रविवार रात को ताजा बर्फबारी होने व रात को मौसम के साफ  हो जाने से सोमवार सुबह सड़कों में बर्फ  जम गई। सड़क की हालत देखते हुए मनाली पुलिस ने पर्यटकों को सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति दी। न्यू ईयर को लेकर मनाली में सैलानियों का आना शुरू हो गया है। सोमवार सुबह 15 कि.मी. ट्रैफिक जाम घटकर 5 कि.मी. रह गया। सोमवार को सोलंगनाला से कुलंग तक ट्रैफिक जाम लगा। पर्यटकों को अटल टनल रोहतांग के दीदार करने को नहीं मिला, लेकिन पर्यटकों ने अंजनी महादेव व फातरु में बर्फ  की खेलों का आनंद उठाया। सोमवार को बहुत से सैलानियों ने वापसी की राह पकड़ी, लेकिन होटलों में अभी भी 80 से 90 प्रतिशत ऑक्यूपैंसी चल रही है। वाहन चालक शिवा, रोकी व पवन ने बताया कि रविवार की अपेक्षा सोमवार को ट्रैफिक जाम कम लगा। पर्यटन कारोबारी सुष्मिता व सुनील ने बताया कि सोमवार को हजारों पर्यटकों ने सोलंगनाला में साहसिक खेलों का आनंद उठाया। एस.डी.एम. मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि मंगलवार को भी अटल टनल की बहाली मौसम पर निर्भर रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News