सितम्बर तक नहीं खुलेंगे मनाली के होटल : अनूप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 07:06 PM (IST)

मनाली (सोनू): होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों से मनाली के पर्यटन कारोबारी चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि आज होटल खोलने को लेकर ही एसोसिएशन ने बैठक आयोजित की थी जिसमें समस्त पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि कोरोना से हालात सामान्य होने तथा सितम्बर महीने तक मनाली के संचालक अपने होटल नहीं खोलेंगे। उन्होंने कहा कि सभी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। ठाकुर मंगलवार को एसोसिएशन की कार्यकारिणी के सदस्यों से बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्यटन कारोबार से होटल वाले ही नहीं जुड़े हंै। इसमें कोट-बूट, स्नो स्कूटर, ट्रैवल एजैंसी, स्नो स्की, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्ंिटग, फोटोग्राफर, माऊंटेन बाइकिंग सहित दर्जनों पर्यटन गतिविधियों में सैंकड़ों लोग पर्यटन से जुड़े हैं।

उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण से बचने को पर्यटन से जुड़ी सभी एसोसिएशन को पर्यटन विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाए ताकि कोरोना संक्रमण के बीच पर्यटन गतिविधियां शुरू की जा सकें। अनूप ने कहा कि मनाली के 80 प्रतिशत होटल ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं। हालांकि सरकार में सैलानियों को प्रदेश में आने के कड़े नियम निर्धारित किए हैं लेकिन गलती से एक भी चूक हुई तो पूरी मनाली नगरी खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि आसपास की सभी पंचायतों ने भी पर्यटकों को न आने देने व होटल न खोलने की बात कही है। अनूप ठाकुर ने आग्रह किया कि जब तक सुरक्षित तरीके से पर्यटन गतिविधियां शुरू नहीं हो जातीं तब तक पर्यटन से जुड़े सभी कारोबारियों को प्रशिक्षण देकर कोरोना संक्रमण से बचने के टिप्स दिए जाएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News