Kullu: रोहतांग में पहुंचे 588 पर्यटक वाहन, सोलंगनाला में भी छाई रौनक

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 07:20 PM (IST)

मनाली (सोनू): रोहतांग में 588 पर्यटक वाहन पहुंचे। हालांकि कुछ दिन पहले सप्ताहांत के चलते शुक्रवार से रविवार के बीच ही पर्यटकों का सैलाब उमड़ रहा था, लेकिन अब सोमवार से वीरवार तक भी भीड़ दिखने लगी है। सोमवार को हालांकि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों में कमी आई है, लेकिन रौनक बरकरार है। रोहतांग सहित जिस्पा, सिस्सु, अटल टनल व सोलंगनाला में पर्यटकों से रौनक छाई रही। पर्यटन कारोबारी रमेश, दीपक व अमर ने बताया कि सड़कों की हालत अभी पूरी तरह नहीं सुधरी है। जिस कारण ट्रैफिक जाम की समस्या चल रही है। उन्होंने एनएचएआई से आग्रह किया कि इस सड़क को जल्द ठीक किया जाए। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि अब हालात सामान्य हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वोल्वो स्टैंड से भूतनाथ मंदिर तक हाईवे भी जल्द तैयार हो जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News