Kullu: रोहतांग व कुंजुम दर्रे सहित शिंकुला में हिमपात

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 08:58 PM (IST)

मनाली (सोनू): लाहौल-स्पीति में मौसम ने फिर करवट बदली है। बुधवार को दिन भर धूप खिलने के बाद शाम को मौसम ने करवट बदली और रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा, शिंकुला व कुंजुम दर्रे में हिमपात शुरू हो गया। दर्रों सहित लाहौल की पहाड़ियों में भी बर्फ के फाहे गिरे। मौसम के करवट बदलने से ठंड बढ़ गई है। बारालाचा, रोहतांग व कुंजुम दर्रे की बहाली का कार्य चल रहा है, जबकि शिंकुला दर्रा वाहनों के लिए बहाल है।

बुधवार को शिंकुला दर्रे में वाहनों की आवाजाही सुचारू रही। दारचा की ओर आए पर्यटक भी दीपकताल तक गए। दूसरी ओर मनाली घाटी भी बादलों से ढक गई है। मनाली में भी बारिश की उम्मीद बढ़ गई है। डीएसपी केलांग राज कुमार ने बताया कि शाम होते ही दर्रों में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि वीरवार को शिंकुला दर्रे में वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News