Kullu: रोहतांग सहित शिंकुला, कुंजम व बारालाचा दर्रों में हिमपात

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 05:23 PM (IST)

मनाली (सोनू): मनाली, कुल्लू व लाहौल में मौसम ने करवट बदल ली है। शुक्रवार को रोहतांग सहित शिंकुला, कुंजम व बारालाचा दर्रों में हिमपात का क्रम शुरू हो गया है। लाहौल व कुल्लू-मनाली में वीरवार को बादल छाने के बाद हिमपात की उम्मीद बढ़ गई है। रोहतांग सहित शिंकुला, कुंजम व बारालाचा दर्रों में वाहनों की आवाजाही पहले ही बंद है। शुक्रवार को बादलों के बीच मनाली से दारचा तक छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू रही। शुक्रवार सुबह मौसम ने करवट बदली और सभी दर्रों सहित ऊंची पहाड़ियों में फिर से फाहे गिरने शुरू हो गए।

शुक्रवार दोपहर बाद रोहतांग सहित हनुमान टिब्बा, मकरवेद व शिकर वेद, इंद्र किला, चंद्रखणी, हामटा धुंधी, भृगु व दशहोर की पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे। रोहतांग के उस पार चन्द्रताल, लेडी ओफ केलांग, दारचा की पहाड़ियों सहित सीबी रेंज की समस्त चोटियों पर हिमपात हुआ। मौसम विभाग के अनुसार 7 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का अनुमान है। 6 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है। 8 जनवरी से मौसम साफ रहने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News