Kullu: मनाली पुलिस ने पकड़वाए UP के थाने से फरार 2 सिपाही
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 08:54 PM (IST)
मनाली (सोनू): यूपी के सिद्धार्थनगर के मोहाना थाना क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे 2 सिपाहियों को मनाली पुलिस ने पकड़वाने में अहम भूमिका निभाई है। राजन सिंह और मनोज यादव को मनाली पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया था व रविवार को उन्हें यूपी पुलिस के हवाले कर दिया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों सिपाहियों को यूपी पुलिस सिद्धार्थनगर ले गई है। शर्मा ने बताया कि यह मामला कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर (चंपापुर) निवासी रजनीश पटेल पर हुए हमले से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि तकनीकी सर्विलांस, मोबाइल लोकेशन व होटल चैकिंग के सहारे मनाली पुलिस दोनों सिपाहियों तक पहुंचने में सफल रही।

