20 घंटे बाद बहाल हुआ मनाली-लेह मार्ग, बादल फटने से हुआ था बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 11:56 AM (IST)

मनाली (सोनू): बादल फटने से बंद हुआ मनाली-लेह मार्ग 20 घंटे बाद बहाल हो गया है। वहीं बाइक और कार सवार सब सुरक्षित हैं। दरअसल बाइक सवार राजस्थान के रहने वाले हैं और वह यहां घूमने के लिए आए थे। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह लगभग 10 बजे लाहौल-स्पीति जिला के लेह मार्ग पर जिंगजिंगबार के पास बादल फटा, जिससे पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा व पत्थर सड़क पर आ गए।
PunjabKesari

अचानक सड़क पर पानी व मलबा आता देख कार व मोटरसाइकिल पर लेह जा रहे सैलानी वाहन सड़क पर छोड़ इधर-उधर भाग गए। मलबे से कार को भी नुक्सान पहुंचा था। सैलानियों ने भागकर जान बचा ली लेकिन उनके वाहन पानी व मलबे की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही लाहौल-स्पीति प्रशासन मौके पर रवाना हुए और लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News