बादल फटने के 18 घंटे बाद बहाल हुआ मनाली-लेह मार्ग, 450 लोग निकले

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 04:20 PM (IST)

मनाली (मनमिंदर अरोड़ा): मनाली-लेह मार्ग पर बादल फटने से फंसे 450 लोगों को करीब 18 घंटे के बाद राहत मिली है। यह मार्ग बीआरओ की टीम ने करीब एक घंटे पहले बहाल किया है। बताया जाता है कि यहां फंसे लोगों को इस दौरान भूखे-प्यासे रहकर समय बिताना पड़ा। यह घटना पेटसियो और जिंगजिंगबार स्थान के पास हुई। ये सभी लोग 15 बसों में सिंधू दर्शन यात्रा में हिस्सा लेने के बाद लेह से मनाली लौट रहे थे। जहां भूस्खलन हुआ है, वह क्षेत्र मनाली से 160 किलोमीटर दूर है। घटनास्थन पर मोबाइल कनेक्टिविटी भी नहीं थी। बीआरओ की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य जारी रखा। 
PunjabKesari

27 जून को सिंधू दर्शन के बाद लेह से लौट रहे थे मनाली
बताया जाता है कि 27 जून को ये सभी लोग सिंधू दर्शन कार्यक्रम की समाप्ति के बाद लेह से मनाली के लिए चले थे, लेकिन ठीक समय पर जब केलांग नहीं पहुंचे तो उनकी टीम पड़ताल के लिए लेह की तरफ रवाना हुई। इस दौरान बारालाचा के पास सड़क बंद थी और इस वजह से उन लोगों को वापस आना पड़ा।लाहौल-स्पीति के डीसी देवा सिंह नेगी का कहना है कि देर रात ही प्रशासन की एक टीम मौके पर रवाना हुई थी। लेकिन रोड बंद होने से को उनको वापस आना पड़ा। 23 से 27 जून तक हर साल यहां सिंधू दर्शन कार्यक्रम होता है। देशभर से लोग लेह में यहां पूजा-पाठ करने पहुंतचे हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News