Kullu: केलांग में दो मंजिला मकान में आग, जिंदा जला मासूम
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 09:53 PM (IST)

मनाली (सोनू शर्मा): जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के क्षेत्रीय अस्पताल केलांग के समीप दो मंजिला पुराने भवन में आग लगने से एक 4 वर्ष का मासूम जिंदा जल गया। घटना मंगलवार शाम करीब 6.40 बजे की बताई जा रही है। इस भवन में नेपाली मूल का भीम बहादुर अपनी पत्नी और 4 वर्ष के बेटे के साथ रह रहा था। घटना के समय भीम बहादुर और उसकी पत्नी काम के सिलसिले में बाहर थे और बच्चा कमरे में सो रहा था। इस घटना में मकान गिर गया है। आगजनी के बीच गैस सिलैंडर ब्लास्ट हुआ। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन, पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। आग बुझाने में करीब डेढ़ घंटे से अधिक का समय लगा लेकिन तब तक लकड़ी से निर्मित मकान जल चुका था।
तहसीलदार केलांग रमेश कुमार ने बताया कि दो मंजिला भवन में 4 कमरे थे। इसमें नेपाली मूल का भीम बहादुर किराए पर रहा था। घटना में 4 वर्षीय बच्चे के जलने की भी आशंका है। घटना में लगभग 10 लाख रुपए से अधिक राशि का नुक्सान हुआ है। उधर, लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि लोअर केलांग में एक मकान में आग लगने की जानकारी मिली है। फायर एवं जल शक्ति विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।