सर्दियों में मनाली-केलांग बस सेवा शुरू

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 11:47 PM (IST)

मनाली (सोनू): फरवरी में कभी रोहतांग दर्रा लांघ कर पैदल लाहौल जाना सपने जैसा लगता था लेकिन इस बार बस की सेवा मिल गई है। यह सब अटल टनल रोहतांग बनने से ही सम्भव हुआ है। अटल टनल का ही कमाल है कि फरवरी महीने में एच.आर.टी.सी. ने मनाली-केलांग बस सेवा शुरू कर दिया है। आज 24 सीटर बस जब केलांग से मनाली आई तो लोगों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

हालांकि छोटे वाहन लगातार चल रहे हैं लेकिन अधिकतर लोग टैक्सी का महंगा किराया अदा न कर पाने से कुल्लू रह रहे अपनों से नहीं मिल पा रहे थे। अब एच.आर.टी.सी. ने उनकी समस्या को दूर कर दिया है। रविवार को एच.आर.टी.सी. ने ट्रायल किया था जो सफल रहा था और आज 24 सीटर बस शुरू कर इतिहास रच दिया।

परिस्थितियों के हिसाब से सुचारू रखा जाएगा
एच.आर.टी.सी. केलांग के आर.एम. मंगल मनेपा ने बताया कि रविवार को ट्रायल सफल रहने से आज 24 सीटर बस सेवा शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजकर 18 मिनट पर बस कुल्लू से केलांग रवाना होगी जबकि वही बस दोपहर दो बजे केलांग से कुल्लू वापस आएगी। उन्होंने बताया कि परिस्थितियों के हिसाब से ही बस सेवा को सुचारू रखा जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News