मनाली-काजा मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल

punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 11:00 PM (IST)

मनाली: बी.आर.ओ. द्वारा ग्रांफू-सुमदो मार्ग बहाल करने के बाद लाहौल-स्पीति प्रशासन ने ग्रांफू-काजा मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर छोटे वाहनों को आने-जाने की अनुमति दे दी है, 6 महीने बाद स्पीति लाहौल से जुड़ गई है। सड़क बहाली के बाद बी.आर.ओ. ने सड़क की हालत सुधारने का कार्य शुरू कर दिया है। बी.आर.ओ. की मानें तो छोटा दड़ा से बातल तक सड़क की हालत खस्ता है जिसे सुधारा जा रहा है, सड़क की हालत सुधरते ही बड़े वाहनों को भी आवाजाही की अनुमति मिल जाएगी। एच.आर.टी.सी. भी जल्द ही बस का ट्रायल कर कुल्लू से काजा के लिए बस शुरू करेगा, जिससे पर्यटकों सहित स्पीति के लोगों को राहत मिलेगी। आर.एम. मंगल मनेपा ने बताया कि बस का ट्रायल सफल होने पर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। ग्रांफू काजा मार्ग के बहाल होने से स्पीति घाटी के लोगों को राहत मिल गई है।

कुंजुम बंद होने के चलते काजा के लोगों को वाया किन्नौर व शिमला होते हुए कुल्लू-मनाली आना पड़ता था, लेकिन अब कुंजुम खुलने से उन्हें राहत मिली है। मार्ग के बहाल होने से स्पीति घाटी सहित मनाली में पर्यटन रफ्तार पकड़ेगा। मनाली व काजा आने वाले पर्यटक अब चंद्रताल झील के भी दीदार कर सकेंगे। हालांकि अभी बातल से चंद्रताल झील का संपर्क मार्ग बहाल नहीं हुआ है, लेकिन 2-3 दिन के भीतर सड़क बहाल हो जाएगी और पर्यटक चंद्रताल तक वाहन में जा सकेंगे। डी.सी. लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि ग्रांफू-काजा मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही इस मार्ग पर सफर करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News