Kullu: मनाली-लेह मार्ग पर दारचा में पुलिस चौकी स्थापित

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 10:29 PM (IST)

मनाली (सोनू): मनाली-लेह मार्ग के दारचा पर्यटन स्थल पर लाहौल-स्पीति पुलिस ने चैक पोस्ट स्थापित कर दी है। बीआरओ शिंकुला दर्रे की बहाली के करीब पहुंच गया है। प्रशासन ने पर्यटकों के लिए दारचा तक जाने की अनुमति दी है। पर्यटकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दारचा में पुलिस चौकी स्थापित की गई है।

कुछ दिनों में जंस्कार-केलांग-मनाली के बीच भी लोगों व पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। दारचा चैक पोस्ट प्रभारी मेघ सिंह ने बताया कि जिस्पा से पुलिस चौकी अब दारचा में स्थापित कर दी है। डीएसपी केलांग राजकुमार ने बताया कि दारचा में पुलिस चौकी तैनात कर दी है। पर्यटक दारचा तक घूमने आ सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News