Kullu: मौसम साफ रहने तक रोहतांग के दीदार कर सकेंगे पर्यटक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 05:15 PM (IST)

मनाली (सोनू): पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला 13050 फुट ऊंचा रोहतांग दर्रा मौसम साफ रहने तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। पर्यटक मौसम साफ रहने तक रोहतांग के दीदार कर सकेंगे। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने कुंजम दर्रा सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया है, जबकि बारालाचा व शिंकुला दर्रे को भी बंद करने की तैयारी कर ली है। मनाली प्रशासन भारी हिमपात होने की सूरत में ही रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद करेगा। मंगलवार को दर्रे में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी।

मंगलवार को डीजल इंजन 219 व पैट्रोल इंजन 326 कुल 545 पर्यटक वाहन परमिट प्राप्त कर रोहतांग दर्रे में पहुंचे। पर्याप्त हिमपात होने पर रोहतांग दर्रे में पर्यटकों का भारी सैलाब उमड़ेगा। रोहतांग के पर्यटन कारोबारी पलजोर, वेद राम व टशी ने बताया कि हल्के हिमपात के बाद पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की आमद बढ़ी है। होटल कारोबार से जुड़े रमेश, दीपक व हरी ने बताया कि मंगलवार को भी सप्ताह अंत जैसी रौनक देखने को मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News