Mandi: मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर सप्ताह में 2 दिन 2 घंटे के लिए बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही, जानें क्या है वजह

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 05:10 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मनाली-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे-21 पर चले फोरलेन के निर्माण कार्य के चलते अब हाईवे सप्ताह में 2 दिन 2 घंटे के लिए पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखा जाएगा। 23 अगस्त से लेकर 28 सितम्बर तक बिंद्रावणी से पंडोह तक एनएच-21 पर निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके चलते सप्ताह में बुधवार और शुक्रवार को 2 घंटे के लिए प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। यह आदेश डीसी मंडी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने जारी किए हैं। 

डीसी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की तरफ से प्रशासन को सूचित किया था कि बिंद्रावणी से लेकर पंडोह तक हाईवे पर बार-बार भूस्खलन हो रहा है और लटकते पत्थरों के कारण यात्रियों के लिए यात्रा करने का जोखिम बढ़ गया है। ऐसी परिस्थितियों में बिंद्रावणी से लेकर पंडोह तक हाईवे से लटकते पत्थरों को हटाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एनएच-21 किरतपुर-मनाली को 23 अगस्त से लेकर 28 सितम्बर के बीच में आने वाले बुधवार और शुक्रवार को 2 घंटे के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान एनएचएआई द्वारा बिंद्रावणी से लेकर पंडोह तक हवा में लटके बोल्डरों व चट्टानों को हटाने का कार्य किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News