स्पीति में अमरीकी युवक की मौत, ITBP व SDRF की टीम ने निकाला शव

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 09:33 PM (IST)

मनाली (सोनू): 13 जून को काजा की वादियों में लापता हुए अमरीकी नागरिक ट्रेवर बोकस्टाहलर (31) का शव रविवार को बरामद हो गया है। आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीम की मदद से शव को निकाला गया है। युवक पैराशूट के साथ खाई में गिर गया था। एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना काजा को सूचना मिली थी कि स्पीति घाटी में भ्रमण पर आए एक अमरीकी नागरिक जिसका नाम ट्रेवर बोकस्टाहलर हैए लापता है। इस सूचना पर एक खोज दल का गठन किया तथा उनकी खोज के लिए उन्हें काजा के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में भेजा। उसी दिन 13 जून को उक्त व्यक्ति द्वारा किराए पर ली गई बाइक टशीगंग के निकट एक सुनसान स्थान पर पाई गई, लेकिन उस दिन उक्त व्यक्ति के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया।

14 जून को भारतीय सेना की डोगरा रैजीमैंट द्वारा उपलब्ध करवाए गए ड्रोन की सहायता से कीह और टशीगंग के बीच एक गहरी खाई में पैराशूट फंसा हुआ देखा गया। ट्रेवर एक बेस जम्पर था, ऐसे में संभावना थी कि यह पैराशूट उन्हीं का हो सकता है। वहीं 15 जून को आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीम की मदद ली गई, जो इस तरह के रैस्क्यू आप्रेशन और विषम परिस्थितियों में बचाव अभियान चलाने में अच्छी तरह से प्रशिक्षित है। 16 जून को उस खाई में अमरीकी नागरिक ट्रेवर बोकस्टाहलर का शव मिलाए जिसे नीचे उतारा गया। अमरीकी दूतावास के साथ लगातार संपर्क में थे और यह जानकारी उनके साथ भी सांझा की गई है। कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News