Hamirpur: खेतों में घुसकर गेहूं की फसल चर रहा था बैल, शख्स ने पहले डंडे से पीटा...फिर चला दी गोली

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 07:11 PM (IST)

बड़सर (सुभाष): हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल के तहत बणी गांव में एक बेसहारा बैल को गोली मारने का गंभीर मामला सामने आया है। एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपने खेत में गेहूं की फसल चर रहे बैल को पहले डंडे से पीटा और जब बैल ने पलटवार किया तो उसने घर से बंदूक लाकर बैल पर गोली चला दी।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्त्ता आदित्य सांगल पुत्र अशोक कुमार गांव व डाकघर बणी, तहसील बड़सर ने पुलिस हैल्पलाइन 112 पर इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के अनुसार बुधवार सुबह करीब 11 बजे एक काले और सफेद रंग का बेसहारा बैल बणी स्थित एक खेत में उगी हुई गेहूं की फसल काे चर रहा था। इसी दौरान गांव के मदन लाल पुत्र स्वर्गीय नत्थू राम अपने घर से डंडा लेकर आया और बैल को भगाने के लिए मारने लगा।

डंडा लगने के बाद बैल गुस्से में उलटा मदन लाल को ही मारने लग पड़ा। आदित्य सांगल ने मदन लाल को आवारा बैल से बचाया। इसके बाद मदन लाल अपने घर चला गया और बंदूक लेकर लौटे तथा बैल पर गोली चला दी, जिसके बाद बैल वहां से भाग गया। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी के पास बंदूक का लाइसैंस था या नहीं और उसने किस स्थिति में गोली चलाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News