Sirmaur: माेबाइल का चार्जर बना काल...49 वर्षीय व्यक्ति की गई जान, परिवार पर टूटा दुखाें का पहाड़
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 04:07 PM (IST)

पांवटा साहिब (कपिल): सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत धारवा के गांव कुफुटी में शुक्रवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना में 49 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान फकीर चंद पुत्र क्लियाराम के रूप में हुई है। इस घटना के बाद परिवार और पूरे गांव में मातम पसर गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हृदय विदारक हादसा सुबह लगभग 7 बजे हुआ। फकीर चंद अपने घर की रसोई में मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए चार्जर को प्लग में लगा रहा था। इसी दौरान चार्जर में अचानक तेज करंट प्रवाहित हो गया, जिससे उसे जोरदार झटका लगा और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजन आनन-फानन में उसे शिलाई अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि फकीर चंद मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते था और घर में एकमात्र कमाने वाला था। उसकी आकस्मिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
शिलाई के थाना प्रभारी मोहिंदर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 193 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि हादसे के असल कारणों की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।