ऊना : भड़ोलियां कलां में हिमाचल एक्सप्रैस ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 04:38 PM (IST)
ऊना (विशाल): ऊना जिला के अंतर्गत आते गांव भड़ोलियां कलां में एक व्यक्ति की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान सुरजीत सिंह (42) पुत्र गंधर्व सिंह निवासी बहड़ाला के रूप में हुई है। दिल्ली से दौलतपुर चौक तक आने वाली हिमाचल एक्सप्रैस ट्रेन रोजमर्रा की तरह वीरवार सुबह जब ऊना स्टेशन से ठीक पहले भड़ोलियां कलां पहुंची तो वहां पर सुरजीत सिंह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत रेलवे पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू की।
हालांकि पहले मृतक की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी लेकिन घटना की सूचना मिलते ही जब काफी संख्या में लोग और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे तो मृतक की पहचान सुरजीत सिंह के रूप में की गई। मौके पर मौजूद बारसड़ा पंचायत के उपप्रधान अच्छर पाल ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति के ट्रेन से कटकर मरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। उधर, रेलवे पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है और आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here