Kullu: व्यक्ति ने बगीचे में घुसकर जापानी फल के पेड़ काटे फिर लगा दी आग
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 03:31 PM (IST)

कुल्लू, (शम्भू प्रकाश): दोहरा नाला क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा बगीचे में घुसकर जापानी फल के पेड़ काट डाले और फिर सूखी झाड़ियों को एकत्रित कर बगीचे में आग लगा दी गई। शिकायतकर्ता हरदेव, जो कि दोहरा नाला के निवासी हैं, ने बताया कि धर्मपाल ने उनकी जमीन (खसरा नंबर 1363) पर घुसकर जापानी फल के पेड़ों को काट डाला। इसके बाद, उसने सूखी घास, झाड़ियां और पत्तियों को एकत्रित कर आग लगा दी, जिससे बगीचे को भारी नुकसान हुआ।
जब शिकायतकर्ता ने आरोपी को रोका और उसे आग लगाने से रोका, तो आरोपी ने उन्हें धमकियां दी। इस घटना से हरदेव को मानसिक और आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और अब जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक, एस.पी. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्दी ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।