संतोषगढ़ में व्यक्ति ने स्वां नदी में छलांग लगाकर की आत्महत्या

Friday, Aug 26, 2022 - 10:33 PM (IST)

संतोषगढ़ (मनीश): संतोषगढ़ नगर में स्वां नदी में शुक्रवार को एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने पानी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राजेश कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी बसाल नारी के रूप में हुई है। राजेश कुमार टाहलीवाल स्थित एक उद्योग में कार्यरत था। उसके साथ काम करने वाले अन्य कामगारों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को राजेश कुमार अचानक फैक्टरी से यह कहकर निकल आया कि उसे कोई काम याद आ गया है। उसके भाव देखने के उपरांत अन्य कामगार उसके पीछे आए तो जैसे ही संतोषगढ़ पुल पर पहुंचे तो वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई थी। पता करने पर बताया गया कि एक व्यक्ति ने पानी में छलांग लगा दी है। 

राजेश कुमार के साथ  काम करने वालों ने जब देखा तो वहां पर राजेश की पैंट मिली जिससे उन्हें पहचान हो गई कि राजेश ने ही पानी में छलांग लगाई है। इस पर उन्होंने मृतक के परिजनों को सूचित किया। स्थानीय लोगों द्वारा राजेश कुमार के शव को पानी से बाहर निकाला गया। स्थानीय पुलिस चौकी संतोषगढ़ ने मौके पर जाकर कानूनी कार्रवाई अमल में लाते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि राजेश कुमार ने किन कारणों से आत्महत्या की है, इसके बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है और पोस्टमार्टम करवा कर उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay

Related News

NDRF और SDRF की टीमों ने ब्यास नदी में की अभय की तलाश, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग

Kullu: विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

solan में युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

कालाअम्ब में मारकंडा नदी से भूमि कटाव, कई घरों को खतरा

Kullu: डोहलूनाला बिहाल में ब्यास नदी में मिला अज्ञात श.व

Sirmaur: नदी के बीचोंबीच खेल रहे थे बच्चे, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

Kangra: ब्यास नदी में मिला सुधांगल में डूबे युवक का शव

Kullu: सैंज में चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Kangra: घाड़ मे जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौ.त

Kangra: गलती से जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौत