पुलिस के हाथ लगी सफलता, मोबाइल टावर की बैटरियां चुराने वाला फगवाड़ा से गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 05:00 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत पूबोबाल में एक मोबाइट टावर से करीब 2.50 लाख रुपए की बैटरियां चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पंजाब के फगवाड़ा से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार चोरों ने 26 व 27 जून की रात इस वारदात को अंजाम दिया था। चोरी की सूचना मिलते ही हरोली पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची परंतु वहां से चोर रफूचक्कर हो चुके थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक गाड़ी का पीछा किया परंतु गौंदपुर बॉर्डर के पास चोर उक्त गाड़ी को एक जंगल में छोड़कर भाग गए।
पुलिस के डर से चोरों से मोबाइल टावर की बैटरियां व अन्य सामान उक्त गाड़ी में ही छूट गया परन्तु जंगली रास्ता व अंधेरे का फायदा उठाकर चोर फरार हो गए थे। शुक्रवार को हरोली पुलिस की एक टीम ने मुख्य आरक्षी नरेन्द्र की अगुवाई में एक चोर को पंजाब के फगवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि मोबाइल टावर से बैटरियां चुराने वाला एक चोर पकड़ लिया है व उसके अन्य साथियों का पता किया जा रहा है। जल्द ही अन्य चोर भी सलाखों के पीछे होंगे। जानकारी के मुताबिक मोबाइल टावर बैटरी चोर गिरोह हिमाचल में कई जगह वांछित हो सकता है। कई अन्य जिलों में भी मोबाइल टावर बैटरी की चोरी की शिकायतें मिली हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here