हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 SDM सहित 6 IAS व 73 HAS का तबादला
punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 09:10 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य सरकार ने गत रात्रि बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 6 आईएएस व 73 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके तहत 20 एसडीएम बदले गए हैं जबकि 6 आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती मिलने पर एसडीएम पद का दायित्व सौंपा गया है। सरकार ने गत रात्रि आईएएस प्रियातु मंडल व एचएएस अधिकारी धनबीर ठाकुर के तबादला आदेशों को भी रद्द कर दिया है। इसके तहत प्रियातु मंडल को पहले मंडलीय आयुक्त कांगड़ा और धनबीर ठाकुर को एसडीएम मनाली लगाया गया था। सरकार की तरफ से जिन 6 आईएएस अधिकारियों को बदला गया है, उसमें मनोज कुमार, रजनीश, गोपाल चंद, अश्विनी राज शाह, रीमा कश्यप और सुमित किमटा शामिल हैं। इसके अलावा नए आईएएस अधिकारियों में नवीन तनवर, राहुल जैन, ऋतिका और शहजाद आलम को एसडीएम के पद का दायित्व सौंपा है।
इसके अलावा एचएएस अधिकारियों में सुनील शर्मा, विनय कुमार, सुनीता काप्टा, डॉ. पंकज ललित, सुखदेव सिंह, प्रभा राजीव, मस्त राम, राजीव कुमार स्वर्ण कुमार, विनय धीमान, सचिन कंवल, संदीप सूद, राजकृष्ण, सुषमा वत्स, पंजक शर्मा, निशांत ठाकुर, जीसी नेगी, डॉ. केआर सहजल, एकता काप्टा, विशाल शर्मा, मदन दत्त, डॉ. संजय कुमार धीमान, हरि सिंह राणा, बलवान चंद, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. अमित गुलेरिया, जगन सिंह, सुरजीत सिंह, अनिल कुमार, पीपी सिंह, हितेष आजाद, ईशा, विकास शुक्ला, बीआर शर्मा, डॉ. अवनिंद्र कुमार, सुरेंद्र मोहन, आरएन शर्मा, सन्नी शर्मा, नरेश कुमार वर्मा, रोबिन जार्ज, चेत सिंह, सुरेंद्र कुमार, स्मृतिका, अमर नेगी, धर्मेश कुमार, गौरव चौधरी, कुलदीप सिंह पटियाल, डॉ. राखी सिंह, विश्रुत भारती, विकास शर्मा, बाल कृष्ण, डॉ. भावना, कुलबीर सिंह राणा, रेखा, रमन घारसिंगी, एचए सिंह, एके भारद्वाज, जीवन नेगी, डॉ. भुवन शर्मा, शिव मोहन सिंह सैनी, युद्धवेंद्र पॉल, स्वाति डोगरा, प्रिया नागटा, रजनीश शर्मा, विकास जम्वाल, महेंद्र प्रताप सिंह, संजीत सिंह, राजेश भंडारी, शमशेर सिंह, रमन कुमार शर्मा, मनोज कुमार चौहान, सुरेश चंद जस्सल और नीरज कुमारी चांदला शामिल हैं।