कुल्लू झड़प मामला : एसपी, सीएम के सुरक्षा प्रभारी व पीएसओ पर डीजीपी संजय कुंडू की बड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 10:22 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान एसपी कुल्लू और मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी के बीच हुई झड़प के बाद डीजीपी संजय कुंडू ने तुरंत संज्ञान लिया है। उन्होंने कार्रवाई करते हुए एसपी कुल्लू, एएसपी बृजेश सूद व पीएसओ बलवंत को जबरन अवकाश पर भेजा है, साथ ही प्रारंभिक जांच पूरी होने तक इन सभी के मुख्यालय अलग-अलग तय कर दिए हैं। एसपी कुल्लू गौरव सिंह का मुख्यालय रेंज कार्यालय मंडी, एएसपी ब्रजेश सूद व पीएसओ बलवंत सिंह का पुलिस हैक्डक्वार्टर शिमला तय किया गया है।
डीआईजी सैंट्रल रेंज मधुसूदन देखेंगे एसपी कुल्लू का काम
इसके अलावा एसपी कुल्लू की ड्यूटी फिलहाल डीआईजी सैंट्रल रेंज मधुसूदन संभालेंगे। मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी और एएसपी स्तर के अधिकारी बृजेश सूद की ड्यूटी एएसपी रैंक के अधिकारी और पुनीत रघु को सौंपी गई है। सीएम सिक्योरिटी के पीएसओ बलवंत के स्थान पर आईजी (इंटैलीजैंस) किसी अन्य की ड्यूटी लगाएंगे। डीजीपी की तरफ से ये आदेश हिमाचल पुलिस एक्ट के सैक्शन 63 के तहत जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस बल में अनुशासन बनाए रखने के दृष्टिगत की गई है तथा जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक उक्त अधिकारी व पीएसओ कंपल्सरी लीव पर रहेंगे।