Sirmaur: युवती ने काेर्ट में दिया बयान, 'मर्जी से गई थी दोस्त के साथ...न गलत काम किया और न शादी'
punjabkesari.in Tuesday, Jun 17, 2025 - 11:43 AM (IST)

नाहन (आशु): पुलिस थाना माजरा में दर्ज युवती के अपहरण के मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब सोमवार को पुलिस ने अदालत में युवती के बयान दर्ज करवाए। पुलिस के अनुसार युवती ने अपने बयान में कहा कि वह जिस युवक के साथ गई थी, वो और मैं आपस में अच्छे दोस्त हैं। वह अपने दोस्त के साथ अपनी मर्जी से घर से गई थी, न तो उन्होंने कोई गलत काम किया और न ही उन्होंने शादी की है। इन बयानों की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि अदालत में दिए गए बयान के बाद युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि युवती के बयान के आधार पर ही अब मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एसपी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में भीड़ के दौरान पथराव करने, पुलिस कर्मियों पर धारदार हथियार से हमला करने आदि मसलों पर पुलिस की जांच जारी है। सीसीटीवी सहित घटना से संबंधित वीडियो इत्यादि के आधार पर उपद्रवियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस गहनता से इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि युवती के घर से लापता होने के बाद उसके परिजनों ने विशेष समुदाय के एक युवक पर अपहरण के आरोप लगाते हुए पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई थी। अब युवती के अदालत में बयान दर्ज हुए और उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक