18 लाख की चोरी मामले का मुख्य आरोपी कठुआ से गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 12:15 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): पुलिस थाना खुंडियां के अंतर्गत बीते 26 फरवरी को गांव ब्लाहरा में कल्याण सिंह पुत्र मिल्खी राम के घर में हुई करीब 18 लाख रुपए की चोरी मामले के मुख्य आरोपी को खुंडियां पुलिस ने पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस पहले ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और उनसे लगभग 10 लाख की राशि भी रिकवर की जा चुकी है। पुलिस ने अब मुख्य आरोपी को जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ के वनी व वसौली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अनवेज अहमद उर्फ अनवर पुत्र स्वर्गीय शमशदीन निवासी डोडला नगाणा डाकघर भूंड तहसील थाना वसौली जिलां कठुआ के रूप में हुई है। 

डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि खुंडियां पुलिस पहले पकड़े गए 3 आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही थी और अहम सबूत इकट्ठा करने के बाद बीते 3 महीने से मुख्य आरोपी को पकड़ने में लगी हुई थी। थाना प्रभारी खुंडियां रंजीत परमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 जुलाई तक रिमांड पर भेजा है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी ने चुराए हुए गहने बड़ी ब्राह्मणा में एक निजी बैंक में रखने और उसकी एवज में लोन लेने की बात कबूली है। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही ये सारी चीजें स्पष्ट होंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News