जलशक्ति विभाग के शमशी सब डिविजन को लारजी शिफ्ट करने पर भड़के महेश्वर सिंह
punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 05:58 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अपनी ही पार्टी के विधायक सुरेंद्र शौरी पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री के बंजार दौरे जलशक्ति विभाग शमशी सब डिविजन को लारजी शिफ्ट करने के लिए मुख्यमंत्री से घोषणा करवा दी। जिससे कुल्लू विधानसभा के 60 प्रतिशत एरिये के हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में बंजार के 40 प्रतिशत एरिये के लिए नई डिविजन खुलनी चाहिए थी। उन्होंने कहाकि जलशक्ति विभाग के शमशी सब डिविजन सबसे बड़ी है, जिसमें कुल्लू विधानसभा के दोहरानाला, शिलिराजगीरी, बाराहार, पारला भुंतर बड़ा भूईन, नगर पंचायत भुंतर सहित बरशौणा का एरिया पड़ता है।
उन्होंने कहाकि सरकार ने जलशक्ति और लोकनिर्माण विभाग की डिविजन विधानसभा वाईज होगी, जिसके लिए सरकार का अच्छा निर्णय है, लेकिन कुल्लू विधानसभा की 17 पंचायतों के लोगों को परेशानी होगी। जिसमें भुंलगधार, खोखण के लोगों को भी शमशी नजदीक है। उन्होंने कहाकि गडसा सैक्शन और बजौरा सैक्शन को अपग्रेट करते लेकिन कुल्लू विधानसभा से आईपीएच की डिविजन शिफ्ट करना न्यास संगत नहीं है। उन्होंने कहाकि जनसभा में मुख्यमंत्री ने हंसते हंसते कहा था कि शमशी के पीछे पड़ जाएंगें और लोग नाराज होगें यह भी कहा था। कुल्लू विधानसभा की सब डिविजन को बंजार विधानसभा में ट्रांसफर करना पॉलिसी के खिलाफ है, ऐसे में मुख्यामंत्री से इसको लेकर पत्राचार किया गया है और मुख्यामंत्री ने इसको लेकर आश्वासन दिया है। हमें न्याय मिलेगा।