मौहल में ब्यास नदी की महा आरती, दीयों की रोशनी से जगमगाया तट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 09:50 PM (IST)

मौहल (ब्यूरो): जिला कुल्लू के मौहल में मंगलवार को ब्यास नदी की भव्य आरती की गई। भव्य पूजा-अर्चना के उपरांत ब्यास नदी के तट पर दीए जलाए तथा कई लोगों ने ब्यास नदी में दीयों को बहाया। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अपनी अर्धांगिनी रजनी ठाकुर सहित इस कार्यक्रम में शिरकत की और पूजा-अर्चना भी की। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर नर्तक दलों ने भी खूब रौनक लगाई। ब्यास नदी की आरती के दौरान भी पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन के बीच पूजा-अर्चना हुई। पंडित शशिकांत, संदीप, आचार्य पुष्पराज, डाॅ. रिपु चंद्र और अतुल ने इस दौरान मंत्रोच्चारण किया और आरती गाई।

इस मौके पर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह व सलाहकार रमेश शर्मा, युवराज बोध, डीसी आशुतोष गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे। इससे पूर्व दिन के समय आजादी का अमृत महोत्सव की कड़ी में आयोजित रिवर फैस्टीवल की शुरूआत डीसी आशुतोष गर्ग ने योगाभ्यास से की। आर्ट आफ लीविंग संस्था द्वारा मौहल स्थित नेचर पार्क में प्रात: काल उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व आम लोगों को योग की विधाएं करवाई। योगाचार्य सुंदर सिंह ठाकुर ने योग प्रक्रियाओं के निर्देशन के साथ योग का बारीकी से महत्व समझाया।

जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं रिवर उत्सव के नोडल अधिकारी केके कुल्लवी ने बताया कि दूसरे सत्र में स्कूली बच्चों की चित्रांकन प्रतियोगिता करवाई गई, जबकि सायंकाल में दीपों की जगमगाहट के बीच नेचर पार्क के समीप ब्यास तट पर महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों ने भाग लिया। दीप उत्सव के दौरान रात के समय किसी अनहोनी से निपटने के लिए ब्यास नदी में राफ्ट भी तैनात किया गया था।

22 राज्यों में चल रहा ऐसा कार्यक्रम

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि ऐसे कार्यक्रम भारत के 22 राज्यों में चल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में भी 4 जिलों में ऐसे कार्यक्रम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार की ओर से दिए निर्देशों पर हो रहा है और नदियों को स्वच्छ बनाए रखने का इससे संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन के नजरिए से भी ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण हैं और कुल्लू में कई पर्यटक भी इस आयोजन के साक्षी बने हैं। गोविंद ठाकुर ने कहा कि पवित्र नदियों को साफ स्वच्छ रखना सभी का उत्तरदायित्व है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News