अधे दी हट्टी में पागल कुत्ते ने 2 लोगों को काटा

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 11:18 AM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की समीपवर्ती पंचायत कमलोटा के अधे की हट्टी में एक पागल कुत्ते द्वारा 2 लोगों को काटे जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।स्थानीय लोगों कुलदीप शर्मा और अमृत कौशल ने बताया कि अधे दी हट्टी में अजीत शर्मा और दर्शना देवी 2 लोगों को इस पागल कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पागल कुत्ते को पकड़ा जाए ताकि क्षेत्र में दहशत न रहे। लोगों ने कहा कि यह पागल कुत्ता और भी कई लोगों को अपना शिकार बना सकता है। इससे पशुओं की भी रक्षा करना जरूरी हो गया है। इस कुत्ते के आतंक से लोग अपने घरों से बाहर निकलना नहीं चाह रहे हैं। क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया है यह कुत्ता लोगों के पीछे दौड़ रहा है और उनको काट रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Related News