दुल्हन की तरह सजा मां नयना का दरबार, श्रावण अष्टमी मेले को लेकर हुए पुख्ता प्रबंध (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 04:25 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में श्रावण अष्टमी मेले को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। मां के दरबार को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मां के दरबार का दृश्य श्रद्धालुओं को काफी अच्छा लग रहा है। रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से मां का दरबार सजाया गया है। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
PunjabKesari

1 अगस्त से 10 तक चलने वाले श्रावण मेले में नयना देवी को 6 सेक्टर में बांटा गया है। 1200 पुलिस के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। 
PunjabKesari

नयना देवी में यात्रियों की सुरक्षा हेतु चप्पे-चप्पे पर तैनात किए जाएंगे। वहीं न्यास अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि श्रावण अष्टमी मेले के लिए अलग-अलग स्तर पर बैठक की गई है। तैयारियों का पूरी तरह जायजा लिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी कड़े प्रबंध किए गए हैं।
PunjabKesari

न्यास अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि लगभग 82 सीसीटीवी कैमरे पूरे नयना देवी मेला परिसर में लगा दिए गए हैं, ताकि प्रशासन हर गतिविधि पर नजर रख सके। इस मेले में यात्रियों, स्थानीय लोगों तथा टैक्सी चालकों की गाड़ियों के लिए अलग से परमिट जारी किए जाएंगे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News