चिंतपूर्णी में सादे ढंग से मनाई मां छिन्नमस्तिका जयंती, पुजारियों ने काटा केक

punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 07:16 PM (IST)

चिंतपूर्णी (ब्यूरो): चिंतपूर्णी मंदिर में मां छिन्नमस्तिका जयंती बुधवार को सादे ढंग से मनाई गई। इस पावन अवसर पर मंदिर के पुजारी परिवारों ने दरबार में केक काटकर हवन में आहुतियां डालकर सभी भक्तों के सुख-समृद्धि और कोरोना महामारी के विनाश की प्रार्थना की। इस मौके पर बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र छिन्दा, विनोद कालिया व सुमित कालिया ने बताया कि पूर्व में माता रानी की जयंती भक्त धूमधाम से मनाते थे। इस दिन यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता रानी के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंचे थे परंतु इस बार कोरोना महामारी केकारण मां की जयंती बिल्कुल सादे ढंग से मनाई गई।

बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र छिन्दा ने बताया कि माता रानी सभी भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें व सभी भक्तों को कोरोना महामारी से बचाएं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मंदिर के कपाट अतिशीघ्र खोलने की गुजारिश की है। उन्होंने बताया कि जब प्रदेश में पर्यटक कोरोना टैस्ट करवा कर आ रहे हैं तो मंदिर के कपाट भक्तों को दर्शनों के लिए अतिशीघ्र खुलने चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मंदिरों पर जो भी एसओपी जारी की गई है उसका सभी पुजारी वर्ग सख्ती से पालन कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News