Kangra: डाॅक्टर ने होटल के रेटिंग व रिव्यू के चक्कर में आकर गंवाए 71 लाख रुपए, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2024 - 09:15 PM (IST)
धर्मशाला (ब्यूरो): जिला कांगड़ा में कार्यरत एक डाक्टर ने अधिक पैसा कमाने के चक्कर में अपने लाखों रुपए गंवाए हैं। जानकारी के अनुसार होटलों की रेटिंग व रिव्यू के चक्कर में डाक्टर से 7162850 रुपए की ठगी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात लोगों ने डाक्टर से व्हाट्सएप, टैलीग्राम समूह के माध्यम से होटल, रेस्तरां की समीक्षा, रेटिंग करने के लिए कांगड़ा के डाक्टर को अपने साथ जोड़ा था। व्हाट्सएप माध्यम से डाक्टर को संदेश आया था कि प्रति होटल की रेटिंग व रिव्यू के लिए 150 रुपए देंगे, उस हिसाब से डाक्टर को पैसा भी आना शुरू हो गया था।
ऑनलाइन माध्यम से ही राशि का लेन-देन भी हो रहा था। शुरू-शुरू में डाक्टर से होटलों के करवाए गए रेटिंग कार्यों के बदले ठगों ने रिटर्न भी दिया। मिली जानकारी के मुताबिक डाक्टर ने शातिरों को ट्रांजैक्शन अप्रैल-मई से करना शुरू किया था तथा उसके बाद डाक्टर को रेटिंग व रिव्यू के पैसा नहीं दिया जा रहे थे। शातिरों ने डाक्टरों को 12 लाख रुपए देने की मांग की और उसके बदले डाक्टर के बाकी बचे पैसे देने की बात कही थी। इस बीच डाक्टर को शक हुआ और खुद को उस वक्त ठगा सा महसूस किया जब उसे कोई राशि वापस नहीं आई।
हालांकि डाक्टर ने अप्रैल से अभी तक करीब 30 से 32 ट्रांजैक्शनें शातिरों के साथ कर दी थीं। अप्रैल व मई माह से ही डाक्टर से ठगी हो रही है, लेकिन शिकायत अब दर्ज हुई है। डाक्टर से करीब 7162850 रुपए की ठगी हुई है। उधर, साइबर थाना नॉर्थ जोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि इस संबंध में साइबर थाने ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here