Solan: लोन डिफाल्टरों पर ताबड़तोड़ एक्शन, 3.49 करोड़ रुपए डकारने वाला एक और कर्जदार गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 03:15 PM (IST)

साेलन: सोलन के बघाट को-ऑप्रेटिव बैंक में करोड़ों रुपए के लोन मामले में पुलिस ने सहकारी सभाएं रजिस्ट्रार कोर्ट के सख्त आदेशों पर कार्रवाई करते हुए 3.49 करोड़ रुपए के एक और डिफाल्टर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। कंडाघाट तहसील के बीशा निवासी रविंदर नाथ की गिरफ्तारी के साथ ही इस पूरे मामले में गिरफ्तार होने वालों की संख्या 2 हो गई है, जबकि 14 अन्य बड़े कर्जदारों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से जिले के अन्य लोन डिफाल्टरों में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि रविंदर नाथ ने कुछ साल पहले बैंक से व्यापारिक उद्देश्य के लिए करोड़ों का ऋण लिया था, लेकिन न तो व्यापार चला और न ही बैंक का पैसा लौटाया गया। बैंक प्रबंधन ने बार-बार नोटिस भेजे, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसे डिफाल्टर घोषित कर दिया गया।

मामला कोर्ट ऑफ कलैक्टर-कम-असिस्टैंट रजिस्ट्रार को-ऑप्रेटिव सोसाइटीज सोलन की अदालत में पहुंचा। अदालत ने भी रविंदर को पेश होने के कई मौके दिए, लेकिन वह लगातार सम्मन की अवहेलना करता रहा। उसके इस रवैये को देखते हुए अदालत ने कड़ा रुख अपनाया और 17 अक्तूबर को उसके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। कंडाघाट पुलिस की एक विशेष टीम ने वारंट पर कार्रवाई करते हुए रविंदर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

सूत्रों के अनुसार बैंक के कुल 16 ऐसे बड़े डिफाल्टर हैं, जिनसे करोड़ों रुपए की वसूली अटकी हुई है। इन सभी के खिलाफ रजिस्ट्रार कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। गुरुवार को हुई पहली गिरफ्तारी के बाद यह 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News