वैंडर जोन में बिना अनुमति व एनओसी के खोल दिया शराब का ठेका, नगर परिषद ने की ये कार्रवाई

Tuesday, Jun 07, 2022 - 08:05 PM (IST)

ऊना (ब्यूरो): नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर-3 के क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का ठेका खोले जाने का मामला सामने आया है। नगर परिषद द्वारा इस क्षेत्र में बनाए जा रहे वैंडर्स जोन में बिना अनुमति और बिना किसी एनओसी के सरकारी भूमि पर न केवल एक खोखा रखा गया बल्कि उसमें बाकायदा शराब की बिक्री का काम भी शुरू कर दिया गया। शराब के कारोबार से जुड़े एक बड़े कारोबारी द्वारा इस तरह अवैध दुकान खोले जाने से एक तरफ जहां क्षेत्र में चर्चाओं का दौर गर्म हो गया है, वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद ने मामले की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब की अवैध दुकान को बंद करवा कर खोखे को भी वहां से हटवा दिया है। 

नगर परिषद ने केवल मात्र शराब कारोबारी ही नहीं बल्कि इसी क्षेत्र में अवैध रूप से अपने काम-धंधे चलाने के लिए अतिक्रमण कर बैठे अन्य लोगों को भी वहां से खदेड़ दिया गया है। वार्ड नंबर-3 के वैंडर जोन में कार्रवाई को पहुंची नगर परिषद की टीम ने जब शराब ठेके पर मौजूद कारिंदे से ठेके के संबंध में नगर परिषद द्वारा जारी एनओसी और अनुमति पत्र दिखाने को कहा तो पहले उसने अपने पास अनुमति और एनओसी होने का दावा किया लेकिन दस्तावेज मांगे जाने पर वह कुछ भी नहीं दिखा सका।

वहीँ दूसरी तरफ नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि नगर परिषद क्षेत्र में अवैध शराब दुकान खोले जाने की सूचना मिली, जिसे मौके पर पहुंचकर हटवा दिया गया है। इसके अतिरिक्त वहां पर अवैध रूप से अस्थायी दुकानें लगा कर बैठे अन्य लोगों को भी खदेड़ा गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay

Related News

Dharamshala: निगम क्षेत्र में क्षमता के हिसाब से वैंडर जोन में मिलेगी दुकानदारों को जगह

Bilaspur: अवैध कब्जों पर नगर परिषद की कार्रवाई, 2 अवैध कब्जे हटाए

Shimla में रेहड़ी-फड़ी वालों पर चला नगर परिषद का डंडा, किया सामान जब्त

Mandi: नगर परिषद नेरचौक कार्यालय में सतर्कता विभाग की छापेमारी, जानिए वजह

Mandi: विजीलैंस टीम ने खंगाला नगर परिषद नेरचौक का रिकार्ड, कब्जे में लिए दस्तावेज

Mandi: नगर निगम ने गृहकर में समाप्त की 10 प्रतिशत की छूट, वैंडिंग जोन और कूड़ा एकत्रीकरण शुल्क बढ़ाया

Shimla: वैंडिंग जोन आंबटित करने से पहले नगर निगम लेगा शपथ पत्र, गलत देने पर लाइसैंस होगा रद्द्

Shimla: उपनगरों में तहबाजारियों पर चला नगर निगम का डंडा, 12 के खिलाफ की कार्रवाई

Kullu: रविंद्रा डोगरा बनी नगर पंचायत भुंतर की अध्यक्ष

Kangra: बिना परमिट लकड़ी ले जा रहा ट्रक काबू, 2 पर मामला दर्ज