शराब ठेकेदार बोले- इलाके में लागत से ज्यादा सरकार बिकवा रही शराब

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 06:36 PM (IST)

ठाकुरद्वारा (गगन): आबकारी एवं कराधान विभाग की गलत नीतियों के कारण शराब के ठेकेदार ठेकों को बंद करने की कगार पर पहुंच गए हैं। इंदौरा में पत्रकार वार्ता में आबकारी एवं कराधान विभाग पर आरोप लगाते हुए शराब ठेकेदारों ने कहा कि सरकार ठेकों पर शराब की लिमिट देती है कि इतनी शराब आपको बेचनी ही पड़ेगी जबकि उक्त इलाके में शराब की इतनी लागत है ही नहीं।
उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनके बारे में सही फैसला नहीं लेती है तो मजबूरन ठेके बंद कर चाबियां विभाग को सौंपनी पड़ेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News

Recommended News