पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी होगी पाठ्यक्रम में कटौती

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 12:04 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पाठ्यक्रम में कटौती की जाएगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा इस दिशा में कार्य करना शुरु कर दिया है। पाठ्यक्रम कटौती किन-किन कक्षाओं में होगी तथा कितने फीसदी कटौती होगी सहित कई विषयों पर प्रबुद्ध लोगों से सुझाव प्राप्त करने के लिए बोर्ड ने कार्यशालाओं का आयोजन शुरु कर दिया है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी कोरोना के चलते कई कक्षाओं के पाठ्यक्रमों में कटौती की गई थी। इस वर्ष भी पाठ्यक्रम में कटौती होगी। जानकारी के मुताबिक सी.बी.एस.ई. द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 की परीक्षाएं साल में 2 बार टर्म-1 व टर्म-2 में 50ः50 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित करवाए जाने का निर्णय लिया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सी.बी.एस.ई. की तर्ज पर नवीं व दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में कटौती करने, बोर्ड परीक्षाएं साल में 2 बार-बार टर्म-1 व टर्म-2 में करवाने, सी.बी.एस.ई.अनुरुप प्रश्न पत्र तैयार किए जाने तथा आठवीं कक्षा के प्रश्नपत्रों में संशोधन करने के उदे्श्य से बोर्ड कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों से अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, कंप्यूटर साइंस (नवीं व दसवीं) विषयों तथा सी.बी.एस.ई. के विद्यालयों के विषय विशेषज्ञों को अपने सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया गया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 वैश्विक ज्ञान अर्थव्यवस्था के शीर्ष पर पहुंचाने का एक साधन है। वैश्विक महामारी के कारण पाठ्यक्रम में कटौती और परीक्षाओं का सफलता पूर्वक संचालन करवाया जाना महत्वपूर्ण है। इस संबंध में प्रवुद्ध विषय विशेषज्ञों के साथ कार्यशालाएं आयोजित कर जो भी सुझाव प्राप्त होंगे, उन के अनुरुप प्रारुप तैयार करके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से विस्तृत विचार-विमर्श करके कार्यान्वित किया जाएगा। 26 अगस्त को जमा-1 व जमा-2 कक्षाओं के पाठ्यक्रम में कटौती करने, बोर्ड परीक्षाएं साल में 2 बार टर्म-एक व टर्म-2 में करवाने तथा सी.बी.एस.ई. के अनुरुप प्रश्न पत्र तैयार किए जाने बारे कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News