रोहतांग व बारालाचा सहित चोटियों पर हल्का हिमपात, तापमान में गिरावट

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 06:34 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): मौसम के करवट बदलते ही शिंकुला दर्रा सहित बारालाचा व रोहतांग की चोटियों में बर्फ  के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। बर्फ  के फाहे गिरने से तापमान में भी गिरावट आ गई है। मनाली और केलांग में मौसम ठंडा हो गया है। मौसम के तेवरों को देखते हुए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने वाहनों को दारचा से आगे जाने पर रोक लगा दी है। हालांकि लेह की ओर से सेना के वाहनों का आना-जाना लगा हुआ है लेकिन अन्य कोई भी वाहन रविवार को केलांग से लेह की ओर नहीं गया। सेना के वाहनों की आवाजाही को देखते हुए बीआरओ ने ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए जगह-जगह मशीनरी स्थापित की है। बीआरओ ने मनाली के बाहंग सहित सिस्सू और स्तींगरी कैंप में मशीनरी की व्यवस्था की है। इस बार बीआरओ पूरी सर्दियों में केलांग को मनाली से जोड़ने का भरसक प्रयास करेगा।

बीआरओ के एक अधिकारी ने बताया रोहतांग दर्रे सहित धुंधी जोत, मकरवेद, शिकरवेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर की पहाडिय़ों व रोहतांग के उस पार लाहौल सहित बारालाचा, शिंकुला जोत, कुंजुम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ  केलांग व नीलकंठ की पहाडिय़ों सहित समस्त चोटियों में बर्फबारी से ठंड बढ़ी है लेकिन बीआरओ ने सभी मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रखी है। लाहौल-स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने कहा कि मौसम के हालात व सुरक्षा को देखते हुए सभी वाहनों को दारचा से आगे जाने पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अब मौसम पर ही निर्भर करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News