हिमाचल की बेटी स्मृति सेना में बनी लैफ्टिनैंट, श्रीनगर में संभाली कमान

punjabkesari.in Sunday, Mar 04, 2018 - 11:06 AM (IST)

कुल्लू: कुल्लू की एक ओर बेटी ने सेना में लैफ्टिनैंट के पद पर नियुक्त होकर घाटी का नाम रोशन किया है। रायसन की रहने वाली स्मृति कटोच ने 26 फरवरी को श्रीनगर के आर्मी कैंप में बतौर लैफ्टिनैंट अपनी ज्वाइनिंग दे दी है।


स्मृति के पिता सोनम छोपेल ने बताया कि उनकी बेटी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रायसन में ही पूरी की और उसके बाद अंबाला में बी.एससी. नॄसग की परीक्षा पास की। एक साल तक निजी क्षेत्र में सेवा देने के बाद सेना में जाने के लिए उसने लखनऊ में परीक्षा दी, जिसमें वह पास हुई है। उन्होंने बताया कि अब वह श्रीनगर के आर्मी कैंप में बतौर लैफ्टिनैंट सेवाएं दे रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News