हिमाचल के इन गांवों में खौफ! रात में अकेले न निकले बाहर
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 04:38 PM (IST)

भराड़ी, (राकेश): भराड़ी वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ववाली ग्राम पंचायत लेहड़ी सरेल, भराड़ी, गतवाड़ और गाहर के अंतर्गत आने वाले गांव लढयाणी, जोल, लेहड़ी, भराड़ी, सुमाड़ी, चकराना, ठंडोंडा, लेठवीं, गाहर मुहाना, भटेड़, स्वारा व पदोहड़ी आदि क्षेत्रों में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है।
इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी भराड़ी, मदन ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेतों या घासनियों में जाते समय शोर-शराबा करते हुए जाएं और अकेले न निकलें। खासकर रात के समय बाहर अकेले घूमने से परहेज करें और बच्चों को भी कभी अकेला न छोड़ें।
ग्रामीणों से अपील की गई है कि रात के समय घरों के बाहर रोशनी जलाकर रखें और पटाखे आदि का उपयोग करें। साथ ही अपने पशुओं को समय पर गौशालाओं में सुरक्षित बांधकर रखें। वन विभाग ने बताया कि तेंदुआ अक्सर रात को आवारा कुत्तों और भोजन की तलाश में गांवों की ओर रुख कर लेता है, इसलिए लोगों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।