Mandi: तेंदुए ने 8 भेड़-बकरियों को मौत के घाट उतारा

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 07:16 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): सराज की ग्राम पंचायत भाटकीधार के अंतर्गत आने वाले गांव नंदैहल के मरैला में बुधवार रात तेंदुए ने पशुशाला में घुसकर 8 भेड़-बकरियों को मौत के घाट उतार दिया और 44 मवेशियों को लहूलुहान कर दिया। भेड़-बकरियां मरैला गांव नंदैहल निवासी चमारू राम की हैं।

वीरवार सुबह स्थानीय बीडीसी चूड़ामणि, वन रक्षक प्रवीण कुमार और पशु चिकित्सक दुर्गादत ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे और तत्कालिक कार्यवाही अमल में लाई गई। वनरक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि रिपोर्ट तैयार की जा रही है तथा जल्द ही विभागीय मुख्यालय को जंगली जानवर द्वारा किए गए नुक्सान की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है ताकि प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News