गांधी जयंती पर साफ जगहों की सफाई कर गए नेता, असली हालात तो छोटी काशी बयां कर रही(Video)

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 01:55 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश भर में स्वछता को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए और सफाई अभियान भी चलाया गया लेकिन नगर परिषद सुंदरनगर के तहत आने वाले बीबीएमबी एरिया में स्वच्छता को लेकर गंभीरता की पोल दो दिन बाद ही खुल गई है। 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर बीबीएमबी सुंदरनगर द्वारा जगह-जगह सफाई की गई और क्षेत्र को चकाचौंध बनाया गया। लेकिन इन विभिन्न कार्यक्रमों के नतीजों को अगले दो ही दिन में धरातल पर धराशायी होता देखा गया। इससे बीबीएमबी सुंदरनगर प्रशासन की स्वच्छता के प्रति गंभीरता को उजागर कर दिया है। 
PunjabKesari

बीबीएमबी सुंदरनगर क्षेत्र की जगह-जगह पर लगे गंदगी के ढेर आमजन का मुंह चिढ़ा रहे हैं और इससे प्रशासन की फजीहत होती नजर आई है। इसमें कोई भी अधिकारी दिलचस्पी लेता नजर नहीं आया है और स्वच्छता अभियान मात्र कागजों में ही सिमट कर रह गया है। भले ही लोगों ने गांधी जयंती को स्वच्छता अपनाने और अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ करने के लिए शपथ लेकर संकल्प लिया हो। लेकिन अपने घर के आगे की गंदगी को साफ करने की जहमत आज तक किसी भी समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने नहीं उठाई है। इसके चलते बीबीएमबी कालौनी के विभिन्न भागों में गंदगी के ढेर हर गली, कोने और चौराहे पर देखने को मिल रहे हैं जो स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाते देखे जा सकते हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News