कुल्लू में देर रात हुआ हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, चालक गंभीर घायल

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 11:55 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी कुल्लू में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीती बुधवार देर रात, जिले के बंजार उपमंडल में स्थित बाहु के पास 'तलायटु मोड़' पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस भयानक हादसे में कार चला रहे चालक को गंभीर चोटें आईं।

हादसे की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। बिना देर किए, स्थानीय निवासियों ने जोखिम उठाकर घायल चालक को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला।

मानवता की मिसाल पेश करते हुए, उन्होंने तत्काल उपचार के लिए घायल व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल, कुल्लू पहुंचाया। फिलहाल, बंजार पुलिस ने इस दुर्घटना का संज्ञान लिया है और मामले की विस्तृत छानबीन शुरू कर दी है, ताकि हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News