सरकारी स्कूलों में बढ़ी दाखिले की अंतिम तिथि, जानिए अब किस तारीख तक दाखिला ले सकेंगे विद्यार्थी

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 07:25 PM (IST)

शिमला (प्रीति): शिक्षा विभाग ने 12वीं कक्षा तक दाखिले की अंतिम तिथि को 7 दिसम्बर तक बढ़ा दिया है, ऐसे में जो विद्यार्थी अभी तक स्कूलों में दाखिला नहीं ले सके हैं, वे अब 7 दिसम्बर तक दाखिला ले सकेंगे। शिक्षा विभाग ने काॅलेजों के बाद अब सरकारी स्कूलों में दाखिले से वंचित रहे सैंकड़ों विद्यार्थियों को यह राहत दी है। निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में ऐसे सैंकड़ों विद्यार्थी हैं, जिन्होंने स्टेट ओपन स्कूल (एसओएस) और एनआईओएस (नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ओपन स्कूल) के तहत भी दसवीं और 11वीं कक्षा पास की हुई है। दोनों ही परीक्षाओं के परिणाम देरी से जारी हुए हैं। कोरोना महामारी के चलते पहले ही ये परीक्षाएं देरी से हुईं, उसके बाद परीक्षा परिणाम देरी से जारी किए गए हैं। ऐसे में स्कूलों में दाखिले बंद होने के कारण कई विद्यार्थी स्कूलों में प्रवेश नहीं ले पाए थे।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ और कई अन्य शिक्षक संगठनों ने शिक्षा विभाग के समक्ष यह मामला उठाया था। उन्होंने विभाग को तर्क दिया था कि एसओएस और एनआईओएस के तहत इस बार देरी से रिजल्ट घोषित किए गए हैं, ऐसे में कई छात्रों को स्कूलों में दाखिला नहीं मिल पाया है। इसको देखते हुए निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा ने स्कूलों को उक्त आदेश जारी कर दिए हैं। इस दौरान उन्होंने स्कूलों से दाखिले के बाद इसका पूरा रिकार्ड भी शिक्षा निदेशालय को भेजने को कहा है। बता दें कि इससे पूर्व प्रदेशभर के विद्यार्थियों की मांग पर शिक्षा विभाग ने डिग्री कालेजों में दाखिला तिथि को बढ़ाया है। इसके तहत कालेजों में 5 दिसम्बर तक विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगेे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News