इस मार्ग पर जान हथेली पर रख कर हो रहा सफर, कभी भी हो सकता है हादसा

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 10:49 AM (IST)

बी.बी.एन. : औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. से पट्टा को जोड़ने वाले भुड्ड-पट्टा वाया घरेड़ मार्ग की खस्ता हालत के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि यह करीब 15 किलोमीटर सड़क मार्ग अपना नामोनिशान तक खो चुका है। फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस रोड से सफर कर रहे हैं। इस मार्ग में पुलियों और डंगों का काम एक वर्ष पहले शुरू हुआ था, लेकिन अब तक यह कार्य अधर में ही लटका हुआ है।
PunjabKesari

जगह-जगह हो रही लैंड स्लाइडिंग वाहन चालकों के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई है। ग्राम पंचायत नालका की प्रधान सोमा देवी, प्रेम कुमार, उपप्रधान मस्त राम, बालक राम, राजेंद्र वर्मा, प्रेम चंद, चरण दास, नारायण दास, राजेंद्र कुमार, रोशन लाल, जगदीश, रामलोक, वार्ड पंच चेत राम, वार्ड पंच चंपा देवी, सुमन देवी, नानक चंद, जगदीश, लाजपत वर्मा, अमर चंद व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि भुड्ड-पट्टा-घरेड़ मार्ग दर्जनों गांवों को जोड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News