कालका-शिमला हैरिटेज रेल ट्रैक पर भूस्खलन, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 07:51 PM (IST)

सोलन (रवीन्द्र): कालका-शिमला हैरिटेज रेल ट्रैक पर यात्रियों की जान वीरवार को उस समय आफत में पड़ गई जब एक बड़ा पत्थर और मलबा चलती ट्रेन के सामने आकर गिरा। यह ट्रेन सुबह के समय कालका से शिमला की ओर जा रही थी। चालक ने सूझबूझ से ट्रेन को रोका और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। पूरा दिन रेलवे विभाग रेलमार्ग को बहाल करने में जुटा रहा लेकिन शाम तक इसे बहाल नहीं किया जा सका था। वहीं ट्रेनों को वापस कालका भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही थी। अब 2 दिन मौसम साफ रहने के बाद वीरवार को फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया। वीरवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे कालका-शिमला रेल ट्रैक पर शिमला की ओर जा रही सुपर ट्रेन जैसे ही धर्मपुर से कुम्हारहट्टी की ओर निकली तो पट्टा मोड़ के पास अचानक एक बड़ा पत्थर और मलबा ट्रैक पर आ गिरा। ट्रेन यहां से कुछ ही पल की दूरी पर थी, जिस वजह से ट्रेन को अचानक रोकना पड़ा।
सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मलबा और पत्थर को हटाना शुरू किया। सुपर ट्रेन को धर्मपुर वापस बुलाया गया और बाद में कालका भेज दिया गया। इसके बाद आने वाली सभी ट्रेनों को धर्मपुर में ही रोका गया व वापस कालका भेज दिया गया। वहीं यात्रियों को धर्मपुर में उतार कर सड़क मार्ग से बसों व टैक्सियों के माध्यम से शिमला की ओर रवाना किया गया। ट्रैक पर से मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन को लगाया गया है व शुक्रवार को मार्ग बहाल होने की उम्मीद है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल