कोटला खुर्द कॉलेज का नाम अब होगा लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय

punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 08:09 PM (IST)

शिमला/ऊना (ब्यूरो/कंवर): प्रदेश सरकार ने हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा संचालित कन्या महाविद्यालय के अधिग्रहण के बाद अब राजकीय डिग्री काॅलेज कोटला खुर्द के नाम से चल रहे काॅलेज का नामकरण लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय के रूप में कर दिया है। राज्य सरकार ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना में प्रदेश सरकार ने राजकीय डिग्री काॅलेज कोटला खुर्द के नाम को रिनेम करते हुए लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द किया है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

परिषद ने वर्ष 2000 में रखा था कॉलेज का नींव पत्थर
गौरतलब है कि हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरि सिंह के नेतृत्व में वर्ष 2000 में इस काॅलेज का नींव पत्थर परिषद द्वारा रखा गया था। स्वर्गीय कंवर हरि सिंह ने क्षेत्र की लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए काॅलेज की स्थापना की परिकल्पना की थी तथा इस काॅलेज को देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् व प्रख्यात पत्रकार लाला जगत नारायण के नाम से जोड़कर हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय की शुरूआत की थी। निजी क्षेत्र में उस समय यह जिला का पहला कन्या महाविद्यालय था जोकि छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए समर्पित था। 2004 में इस काॅलेज में बीए कक्षा के पहले बैच में बच्चों ने प्रवेश किया, जिसके बाद 16 वर्ष तक हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा गठित लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय शिक्षा समिति के तत्वावधान में इस काॅलेज का संचालन किया जाता रहा। करीब 1500 छात्राओं ने इस काॅलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार में समाहित होने में सफलता अर्जित की। 

29 जुलाई, 2020 को सरकार ने इस काॅलेज को लिया था सरकारी क्षेत्र में 
वित्तीय कठिनाइयों के चलते हिमोत्कर्ष ने हिमाचल सरकार से इस काॅलेज का अधिग्रहण करने की गुहार लगाई थी तथा 29 जुलाई, 2020 में प्रदेश सरकार ने इस काॅलेज को सरकारी क्षेत्र में लेने की अधिसूचना जारी की। हिमोत्कर्ष परिषद ने करीब 10 करोड़ रुपए का आधारभूत ढांचा भव्य कालेज परिसर, अत्याधुनिक आईटी लैब, लाइब्रेरी, विज्ञान प्रयोगशालाएं, 35 बिस्तर क्षमता का छात्रावास, कैंटीन, ऑडिटोरियम, खेल मैदान व अन्य सुविधाएं सरकार को सौंप दी थीं। हिमोत्कर्ष परिषद सहित क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं तथा पंचायत प्रतिनिधियों की तरफ से इस कालेज का नाम लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष परिषद के साथ जोड़कर रखने की मांग पिछले 2 वर्षों से उठ रही थी, जिसके चलते प्रदेश सरकार ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् व प्रखर पत्रकार लाला जगत नारायण व समाजसेवी संस्था हिमोत्कर्ष के नाम को इस काॅलेज के साथ जोड़कर क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा किया है। 

300 से अधिक छात्राएं प्राप्त कर रहीं शिक्षा
लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में मौजूदा समय में बीए, बीकॉम, पीजीडीसीए, बीबीए व बीसीए में 300 से अधिक छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। काॅलेज में भव्य परिसर, अत्याधुनिक आईटी लैब, विशाल लाइब्रेरी, गर्ल्स होस्टल, कैंटीन, खेल मैदान व अन्य आधारभूत सुविधाएं मौजूद हैं। 

हिमोत्कर्ष परिषद ने जताया आभार
हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर, महासचिव ठाकुर यशपाल सिंह, डाॅ. रविंद्र सूद, नरेश सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपशिखा कौशल, अमरीका से परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्ण लाल शर्मा व परामर्शक अंतर्राष्ट्रीय सेवाएं डाॅ. राजिंद्र शर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, अशोक ऐरी, मनोज कंवर, विजय साहनी, राजिंद्र तिवारी, बीएल कौशल, रविंद्र डोगरा, कुलदीप दयाल, शेषपाल सिंह, मुनिंद्र अरोड़ा, पूजा कपिला, रमा कंवर, कर्णपाल सिंह मनकोटिया, निशांत कुमार, अश्विनी सैनी, अनूप शारदा, राजकुमार पठानिया व अन्य पदाधिकारियों ने कालेज का नाम लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द रखे जाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर तथा वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का आभार व्यक्त किया है।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News