शातिरों ने ढूंढा ठगी का नया तरीका, व्यक्ति के खाते से ऐसे निकाले लाखों रुपए

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 04:34 PM (IST)

सोलन: शातिर ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। सोलन का एक व्यक्ति एक नई तरह की ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ और उसके बैंक अकाऊंट से ठगों ने करीब 3 लाख रुपए निकाल लिए। ठगी का शिकार होने की भनक लगने के बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ए.एस.पी. शिव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

नौकरी डॉट इन से आया था व्यक्ति को फोन

पीड़ित प्रभु दत्ता रमइया निवसी ओडिशा जोकि बेस कार्पोरेशन नगाली में कार्यरत है, उसने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि उसके मोबाइल पर नौकरी डॉट इन से फोन आया कि जॉब के लिए वैबसाइट पर सर्च करो तथा इंटरनैट बैंकिंग से रजिस्ट्रेशन के लिए 50 रुपए जमा करवाओ। इस फोन के आधार पर उसने इंटरनैट बैंकिंग के जरिए नौकरी की रजिस्ट्रेशन के लिए 50 रुपए जमा करवा दिए।

50 रुपए जमा करवाने के बाद खाते से निकले 3 लाख रुपए

जैसे ही उसने रुपए जमा करवाए, उसके 10 मिनट बाद मैसेज आया कि उसके अकाऊंट से 3 लाख रुपए निकाले गए हैं। इसके बाद उसे आभास हुआ कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुका है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News