लाहौल स्पीति को केंद्र सरकार से मिला यह खास पुरस्कार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 03:28 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो) : जिला लाहौल-स्पीति को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा उत्कृष्टता पुरस्कार दिया गया। यह जानकारी उपायुक्त लाहौल-स्पीति पंकज राय ने दी। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 फरवरी, 2019 में किया गया था, जिसमें कि किसानों को कृषि के लिए बीज, खाद आदि के खर्चों को वहन करने के लिए आर्थिक सहायता के रुप में 6000 रूपए प्रति वर्ष किसानों के खाते में जमा करने का प्रावधान किया गया था। इस योजना को लागू करने में जिला लाहौल-स्पीति ने उत्कृष्ट रूप से सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा इस योजना की दो वर्ष पूरे होने पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्यों व जिलों की सूची में लाहौल-स्पीति को भी स्थान मिला है। भारत सरकार ने इस योजना को प्रभावी रूप से लाभार्थियों तक पहुंचाने व उन्हें लाभ देने के लिये जिला लाहौल-स्पीति को उत्कृष्ट कार्य के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जिला लाहौल-स्पीति को यह पुरस्कार सर्वाधिक आधार सत्यापन एवं किसानों को आर्थिक लाभ दिए जाने की बेहतर भारित औसत श्रेणी में मिला है। पंकज राय ने बताया कि यह पुरस्कार दिल्ली में, पूसा परिसर के एपी शिन्दे हाल में, 24 फरवरी को आयोजित होने वाले समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री द्वारा प्रदान किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News