Kullu: लाहौल-स्पीति पुलिस ने यूनान पीक पर काेलकाता के लापता ट्रैकर को किया रैस्क्यू
punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 09:36 PM (IST)
मनाली (सोनू): लाहौल घाटी के बारालाचा दर्रे की यूनान पीक के समीप ट्रैकर रास्ता भटक गया था। पुलिस ने बचाव अभियान चलाकर ट्रैकर की जान बचाई। पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो ट्रैकर का यूनान की चोटी पर नाम ही रह जाता। चोटी से सुरक्षित लाए ट्रैकर की पहचान राजमंगल सिंह (33) पुत्र सुरेंद्र सिंह आरओ 16 1b कभीतिथि सरानी बतगंगा कोलकाता के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लापता ट्रैकर एक समूह का हिस्सा था, जिसमें 9 ट्रैकर शामिल थे, जो बारालाचा के युनाम पीक में ट्रैकिंग कर रहे थे, जिसकी ऊंचाई 20,300 फुट है।
एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि सुबह सूचना प्राप्त होने पर सहायक उपनिरीक्षक रवि दत्त के नेतृत्व में एचएचसी विजय कुमार और कांस्टेबल मोहित घटनास्थल के लिए रवाना हुए। आवश्यक बचाव उपकरणों से लैस और ट्रैकरों के सहयोग से टीम ने युनाम पीक की ओर 6 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण चढ़ाई चढ़ी। चुनौतिपूर्ण मौसम की स्थिति का सामना करते हुए लापता ट्रैकर को सफलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से बचा लिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here