मौसम के बिगड़े मिजाज: लाहौल-स्पीति के केलांग में गिरी बर्फ, शिमला में बारिश

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 11:19 AM (IST)

कुल्लू: देश के 13 राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी के बीच राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया हुआ है। जहां प्रदेश के दुर्गम इलाकों किन्नौर व लाहौल-स्पीति की केलांग घाटी में ताजा बर्फबारी हुई वहीं शिमला और इसके आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह से रूक-रुक कर बारिश हो रही है। साथ ही अन्य इलाकों में भी आसमान में गहरे बादल छाए हुए हैं।
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि मौसम में आए इस बदलाव के चलते तापमान में 4 से 5 डिग्री से अधिक तक की गिरावट दर्ज की गई है। केलांग में अभी तक 3 सेंटीमीटर तक बर्फ दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से प्रदेश भर में मौसम के मिजाज बिगड़े हुए हैं।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News