हिमाचल की लेडी सिंघम है SP शालिनी, ब्लाइंड केस सुलझाकर बढ़ाया पुलिस का मान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 05:52 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू की एसपी शालिनी भी हिमाचल की सिंघम है। शालिनी ने ब्लाइंड दुष्कर्म मामलों को भी अपनी सूझबूझ से सुलझाया है। जिससे प्रदेश में पुलिस का मान बढ़ा है। कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जब डीजीपी सीताराम मरडी से यह पूछा कि आज की बैठक में आपने किस जिले की पुलिस का काम बेहतर पाया है तो उस पर उन्होंने कहा कि सभी जिला की पुलिस बेहतरीन कार्य कर रही है। कुल्लू की एसपी शालिनी भी लेडी सिंघम है। उन्होंने कहा कि जिला में विदेशी महिलाओं के साथ जो दुष्कर्म के मामले सामने आए थे। वो पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बन गए थे। लेकिन एसपी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इन मामलों को आखिर सुलझा ही लिया। जो काबिलेतारीफ है।
PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि एसपी शालिनी के द्वारा चलाए गए सहभागिता हमारी और आपकी जागरूकता कार्यक्रम को भी लोगो के बीच काफी सराहा गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से भी नशे के मामलों पर रोक लगाने में सफलता मिली है। शालिनी के प्रयासों से ही बीते साल भुंतर में प्रवासी बच्ची की हत्या व दुष्कर्म के आरोपी को भी काफी महीनों के बाद यूपी से दबोच लिया गया था। एसपी शालिनी स्कूली बच्चों व युवतियों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत है और सहभागिता कार्यक्रम के माध्यम से भी स्कूली बच्चे नशे से सम्बंधित जानकारी पुलिस को देने से भी नहीं हिचकिचा रहे हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News